पूर्ववर्ती सरकारों की लापरवाही का नतीजा मूर्तिया नरसंहार : सीएम
21 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– सोनभद्र में योगी आदित्यनाथ का कलेक्ट्रेट में प्रेस वार्ता के दौरान
– मृतक परिजनों को 18 लाख 50 हजार व घायलों को 2 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष व 50 हजार एससीएसटी एक्ट के तहत उपलब्ध कराए जाएंगे
– राबर्ट्सगंज तहसील व दुद्धी के बीच ओबरा तहसील का प्रस्ताव
– कोन व करमा बनेगा विकास खण्ड
– राजस्व परिषद अध्यक्ष के नेतृत्व टीम गठित होकर पूरे जनपद के अंदर जमीन की मैपिंग होगी*

– घोरावल तहसील में थाने की दूरी ज्यादा होने के नाते मूर्तिया में पुलिस चौकी खोली जाएगी – योगी
– राजनीतिक साजिश के साथ साथ गुंडागर्दी का प्रमाण,1955 में गौड़ जाति के लोगो को जो उस जमीन पर खेती करते थे उस जमीन को ट्रस्ट के नाम कांग्रेस सरकार ने कर दिया गया था
– कांग्रेस को वनवासी परिवारों से माफी मांगनी चाहिए, ये जो गोलीकांड हुआ ये पाप कांग्रेस की देन है
– कमेटी जांच करेगी कि 1955 व 1989 दोनों समय कांग्रेस सरकार में वह गांव की बंजर जमीन कैसे सोसायटी के नाम हो जाती है
– कांग्रेस की दलित वनवासी आदिवादी विरोधी चेहरा सामने आना जरूरी है – सीएम योगी
– समाजवादी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान – योगी आदित्यनाथ