सीएम योगी का सोनभद्र दौरा आज, नरसंहार पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
21 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– सीएम योगी का सोनभद्र दौरा आज
– घटना स्थल पर उभ्भा गांव जाकर नरसंहार में मारे गए पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात
– फिर जिला अस्पताल घायलों का भी जानेंगे हालचाल

– बाद में कलेक्ट्रेट में प्रेस से होंगे रूबरू
– सुबह 11 बजे पहुचेंगे म्योरपुर हवाई पट्टी, वहां से सीधे जाएंगे घटना स्थल, बाद में आएंगे जिला अस्पताल
– दोपहर 2.45 पर है सीएम योगी की लखनऊ वापसी
– उम्भा गांव में सीएम के आगमन से पहले कल नरसंहार पीड़ितों को जिला प्रशासन ने बांटा मुआवजा राशि