आनंदीबेन पटेल बनी यूपी की गवर्नर
20 जुलाई 2019

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन को मध्य प्रदेश का नया राज्यपाल बनाया गया है। वहीं मध्य प्रदेश की मौजूदा गवर्नर आनंदीबेन पटेल को उत्तरप्रदेश भेजा गया। टंडन इससे पहले बिहार के राज्यपाल थे। उनकी जगहफागु चौहान कीनियुक्ति हुई है। पश्चिम बंगाल में केशरीनाथ त्रिपाठी को हटाकर जगदीप धनखड़ को राज्यपाल बनाया गया। रमेश बैंस को त्रिपुरा का गवर्नर बनाया गया।
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे राम नाइक और केशरीनाथ त्रिपाठी को फिलहालकोई प्रभार नहीं दिया गया है।