बालिकायें मुखर हो अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाएं
20 जुलाई 2019
अबुलकैश ब्यूरो
धानापुर। बालिका सुरक्षा हेतु शासन द्वारा चलाये जा अभियान के तहत आज शनिवार को वेद वेदांत महाविद्यालय नौली में प्रातः 11 बजे से जागरूकता संगोष्ठी हुई। जिसमें पुलिस अधिकारी क्रमशः अखंड प्रताप सिंह एवम लल्लम राम विन्द एवं महाविद्यालय के शिक्षकों ने बालिकाओं को खुद की सुरक्षा को लेकर विविध सुझाव दिए। कहा मुखर हों बालिकाएं अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाएं।
उप निरीक्षक श्री अखंड प्रताप सिंह ने बालिकाओं की सुरक्षा के बेहतरीन सुझाव दिए और कहा कि शासन /प्रशासन किस तरह से आपके सहयोग के लिए तत्पर है। महिला एवम पुरूष की समानता के विषय मे पूर्व में एवम वर्तमान में क्या संसोधन किया गया है, उसका विस्तार से वर्णन किया। और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सम्पर्क नम्बर 9454403184 , 1090, 181, 100 आदि नम्बर दिये। उन्होंने बालिकाओं के आह्वान करते हुए कहा कि इन नम्बरो पर सम्पर्क करने के बाद कुछ ही समय मे हम लोग आप के सहयोग के लिए उपस्थित हो जाएंगे।
कार्यक्रम में डॉ वृहस्पति त्रिपाठी, प्राचार्य कृष्णकांत दूबे, सोमदत्त तिवारी, प्रेम शंकर पांडेय, शिवकुमार आदि उपस्थित रहे।