जिला खेल कार्यालय, पीलीभीत में निम्नलिखित तिथियों में जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का गांधी स्टेडियम में किया जायेगा आयोजन
20 जुलाई 2019
दीनदयाल शास्त्री ब्यूरो
पीलीभीत । खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं खेल संघो के समन्वय से जिला खेल कार्यालय, पीलीभीत में निम्नलिखित तिथियों में जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन गांधी स्टेडियम में किया जायेगा। जिसका विवरण निम्नवत है- प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता व प्रदेश स्तरीय सब जूनियर फुटबाल बालक प्रतियोगिता जिला स्तर दिनांक 22 जुलाई 2019 व मण्डल स्तर 23 जुलाई 2019 सायं 2 बजे चयन/ट्रायल्स किया जायेगा। सब जूनियर बालिका वर्ग में जन्म तिथि 2003 से लेकर 2007 तक के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। सब जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता में बालको की जन्म तिथि 01 जनवरी 2005 से 31 दिसम्बर 2006 के बीच होनी चाहिए। इच्छुक खिलाडी उक्त तिथियों में समय से पहुंचकर चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग कर सकते है।