ब्रेकिंग : सीएम का जनपद दौरा कल
20 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– कल सोनभद्र के दौरे पर आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
– सुबह 10:56 बजे हवाई मार्ग से म्योरपुर हवाई पट्टी पर उतरेंगे
– उसके बाद राजकीय हेलीकॉप्टर से जाएंगे घोरावल के उम्भा गाँव

– मृतकों के परिजनों से करेंगे मुलाकात
– हवाई मार्ग से वापस आएंगे पुलिस लाइन हैलीपैड
– सड़क मार्ग से जायेगे जिला अस्पताल और करेंगे घायलों से मुलाकात
– घायलों से मुलाकात के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में करेंगे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक