बलिदान दिवस की सफलता को निकाली गई जन जागरूकता रैली
20 जुलाई 2019
सतेन्द्र कुमार (संवाददाता)
कमालपुर चंदौली । प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जनौली गांव से पूर्वसांसद स्व फूलन देवी के25 जुलाई को आयोजित बलिदान दिवस को सफल बनाने को जन जागरूकता रैली निकाली गई।रैली जनौली से शुरू होकर बरहन, एवती, महूजी,तोरवा,मनिपत्ति ,अटौली, सकरारी, धानापुर ,कवई,पहाड़पुर,नौरगवाद,इनायतपुर,कमालपुर होते हुए पुनः जनौली गांव जाकर समाप्त हुई।रैली में कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से गांव गांव जाकर लोगो जागरूक करने का किये।इस दौरान महेंद्र विन्द, ग्राम प्रधान गणेश सिंह,चन्द्रिका बिंद, निरहू, रामनगीना,रामलाल, महेश,सुरेश,केदार,सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।