सीएम ने सोनभद्र व संभल की घटना को लेकर डीजीपी को किया तलब
20 जुलाई 2019
लखनऊ ।
– सोनभद्र व संभल की घटना को लेकर सीएम योगी ने डीजीपी को किया तलब
– मुख्यमंत्री के साथ डीजीपी ओपी सिंह की बैठक खत्म
– सवा घंटे चली मुख्यमंत्री की डीजीपी व बड़े अफसरों की बैठक

– सोनभद्र संभल कांड पर मुख्यमंत्री ने तलब किया था डीजीपी को
– सोनभद्र में हुई कार्रवाई की रिपोर्ट लेकर पहुंचे थे डीजीपी ओपी सिंह
– बैठक खत्म होने के बाद कुछ भी बोलने से बचते दिखे डीजीपी
– बैठक पर पूछा गया सवाल तो कहा मुख्यमंत्री का कार्यालय है मेरा बोलना उचित नहीं