प्रधानपति के साथ बदमाशो ने किया नोकझोक, निकाला असलाहा, मुकदमा दर्ज
20 जुलाई 2019
अबुलकैश ब्यूरो
धानापुर। थानाक्षेत्र के डबरिया स्थित काली मंदिर के पास शुक्रवार को देर शाम मनी पट्टी ग्राम प्रधान पति लोरिक यादव के साथ कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए असलहा निकाल लिया। शोरगुल सुनकर कर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर बदमाश भाग गए। प्रधान पति ने थाने पहुंचकर चार नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लोरिक यादव ने बताया कि देर शाम वह सकलडीहा से वापस घर जा रहा था तभी डाबरिया के पास एक स्कार्पियो और पल्सर से कुल पांच लोग खड़े थे और हमारे गाड़ी को रोकते हुए गाली गलौज करने लगे इसी दौरान उन लोगो ने असलाह निकाल कर जान से मारने की धमकी देने लगे तभी शोर गुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे जिसे देख बदमाश भाग गए। थानाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के अनुसार आशुतोष सिंह, संतोष सिंह, डब्लू सिंह, अरविंद यादव सहित एक अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं प्रधानपति ने स्थानीय पुलिस पर इस मामले में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है।