सोनभद्र पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे TMC सांसद हिरासत में
20 जुलाई 2019
वाराणसी ।
सोनभद्र हत्याकांड को लेकर त्रिमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और प0 बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हालात का जायज़ा लेने और पीड़ितों से मिलने के लिये अपने चार सांसदों को तत्काल सोनभद्र पहुचने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में TMC नेता डेरेक ओबेरायन के नेतृत्व में चार सांसद सोनभद्र जाने के लिए लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पहुंचे थे मगर वहां से निकलने से पहले पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन, सुनील मंडल, अबीर रंजन बिस्वास और उमा सरेन है।