सोनभद्र जाने की जिद करने पर पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लिया, हंगामा
19 जुलाई 2019
राजीव दुबे (संवाददाता)
– प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा हम झुकने वाले नहीं हैं

मिर्जापुर । सोनभद्र के उभ्भा गांव जाने की जिद कर रही प्रियंका गांधी वाड्रा को मिर्जापुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनके साथ कांग्रेस नेता अजय राय भी हिरासत में लिए गए हैं। इन्हें एसडीएम की गाड़ी से चुनार गेस्ट हाउस ले जाया गया है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हम झुकने वाले नहीं हैं।
बता दें कि सोनभद्र के उभ्भा गांव में हुए हिंसा में घायलों से मिलने बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में प्रियंका गांधी आई थी। बीएचयू के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा सोनभद्र के लिए रवाना हो गई। प्रियंका गांधी अभी मिर्जापुर के नारायणपुर पहुंची थी की मिर्जापुर पुलिस ने उनका काफिला रोक दिया। जिससे नाराज प्रियंका गांधी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गईं। दरअसल, लायन ऑर्डर को ध्यान में रखते हुए डीएम ने जनपद में धारा-144 लगाते हुए सीमा सील करते हुए सोनभद्र एसपी ने थानों को अलर्ट जारी कर दिया है।