अपडेट : जमीनी विवाद में 9 लोगों की मौत, दर्जन भर घायल
17 जुलाई 2019
राकेश चौबे/आनन्द चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
* घोरावल थाना क्षेत्र मूर्तिया ग्राम पंचायत का मामला
* जमीनी विवाद में 9 लोगों की मौत, दर्जन भर घायल
* बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

* जिला अस्पताल में पहुंचे 9 शव व 17 घायल
* इतनी बड़ी घटना के बाद भी जिला अस्पताल में दिखा लापरवाही
* अस्पताल शव व घायल पहुंचते रहे, लेकिन नहीं दिखा अस्पताल कर्मचारी
* स्ट्रेचर खींचते व भर्ती करते घण्टों दिखे पुलिस के जवान
* सीएमओ व सीएमएस ने कहा स्टाफ गया था लंच करने
* बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा