अपडेट : एडीजी वाराणसी जोन ने कहा कि घोरावल में जमीन विवाद की घटना में 9 की मौत
17 जुलाई 2019
राकेश चौबे/आनन्द चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– एडीजी वाराणसी जोन बृज भूषण शुक्ला ने कहा कि घोरावल में जमीन विवाद की घटना में 9 की मौत हुई है

– 10 की गिरफ्तारी अब तक हो चुकी है
– पूरा मामला जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा
– फिलहाल किसकी लापरवाही है यह भी जांच में आएगा