अधिकारियों द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
17 जुलाई 2019
अमित कुमार मिश्रा / शोभित अवस्थी (संवाददाता)
बीसलपुर पीलीभीत। आज कस्वा बीसलपुर में सड़क पर हो रहा अतिक्रमण हटाया गया ।बीसलपुर नगर पालिका के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्टेशन रोड से बारह पत्थर चौराहे तक सड़क पर लगी सावजी की दुकाने ,फ़ास्ट फ़ूड के ठेले,व फलों के ठेलों के हटाया गया व जेसीबी द्वारा नाला खुदवाया गया ।वहीँ मेन सड़क बीसलपुर पीलीभीत पर हो रहे अतिक्रमण को भी हटाया गया ।अतिक्रमण अभियान के दौरान बीसलपुर उपजिलाधिकारी सौरभ दुवे ,सीओ प्रवीण मलिक ,एवम एसएचओ हरिशंकर वर्मा व अन्य अधिकारी गण मौके पर मौजूद रहे ।