हाईवे तालाब में तब्दील, प्रशासन को बड़े हादसे का इंतजार
17 जुलाई 2019
सुरेश श्रीवास्तव (संवाददाता)
– हाईवे पर बने भयंकर गड्ढे आकस्मिक सेवाओं के लिए बने जहर
खुटार शाहजहांपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित हो चुका शाहजहांपुर पलिया स्टेट हाईवे पर खुटार से लगभग आठ किलोमीटर पलिया की तरफ स्थित कढैया गांव में मेन रोड पर लगभग दो फिट गहरा व दस मीटर लंबाई तथा तीस फिट चौड़ाई में सड़क ने तालाब का रूप ले रखा है जिससे राजकीय वाहन समेत निजी वाहनों के यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है एंबुलेंस जैसे आकस्मिक वाहनों पर आने जाने वाले मरीजों को उस समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिस समय उन्हें तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता होती है इसके अलावा वाहनों को साइड से निकालने में किसी भी समय बड़े हादसे के होने की आशंका बनी हुई है प्रशासन पूरी तरह मौन है यदि इस पर संबंधित अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो किसी भी समय किसी बड़े हादसे होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।