स्कूल चलो अभियान रैली को उपजिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
17 जुलाई 2019
दीनदयाल शास्त्री ब्यूरो

पीलीभीत। कलीनगर तहसील क्षेत्र में विद्यालयों के खुलते ही स्कूल चलो अभियान, “सब पढ़े लिखे सब बढ़े,”तेज गति देते नजर आ रहा है। वही कलीनगर उपजिलाधिकारी जंगबाहदुर यादव के साथ ही चैयरमैन ताहिर खान ने स्कूल चलो अभियान रैली को झंडी दिखाकर क्षेत्र में किया गया रवाना ।
साथ ही तहसील क्षेत्र के लोगों से उपजिलाधिकारी व चैयरमेन ने अपने बच्चों को स्कूल में भेजने की अपील की है।
क्योंकि कलीनगर तहसील क्षेत्र में स्कूल चलो अभियान रैली में दूर तक उपजिलाधिकारी व चैयरमैन ने स्कूल चलो रैली के साथ में चलकर अभियान को सफल बनाने का परिचय दिया है।
वही स्कूल चलो अभियान की रैली में सभासद नरेश प्रजापति अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के साथ ही डाक्टरों ने भी स्कूल चलो अभियान रैली में सहयोग किया है
वही उपजिलाधिकारी ने बालिका एवं बालकों स्कूल भेजने की अपील की है ।