कूप के निर्माण में डीएम ने किया श्रमदान
16 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सोन जल अभियान के तहत दुद्धी के बीड़र में मन्नू के पुराने कुएं के जीर्णोद्धार कार्य का जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्राचीन कुएं को देखा और कुएं की जगत के निर्माण की बनावट जल संचयन के दृष्टिगत टांका/जल संचयन कूप का रूप देने के निर्देश दिया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से वर्षा का पानी ज्यादा से ज्यादा संरक्षित करने की अपील की। जिलाधिकारी ने दुद्धी क्षेत्र के रजखड़ गांव में पंचम के निजी पुराने कूप का वैदिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना करके कूप का जीर्णाद्धार खुद श्रमदान करके किया। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, ग्राम प्रधान विद्यावती देवी ने फावड़ा चलाकर मिट्टी खोदकर श्रमदान किया और नागरिकों से जल संचयन की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आगामी 15 अगस्त,2019 तक जिले में साढ़े सात हजार से अधिक कुँओं/टांकाओं का निर्माण व जीर्णोद्धार करके जल संचयन के क्षेत्र मेंं बेहतर कार्य करने का प्रयास है। जिले में 5 हजार तालाबों के गहरीकरण व निर्माण को भी जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा।