तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न
16 जुलाई 2019
दीनदयाल शास्त्री (ब्यूरो)

पीलीभीत । अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अतुल सिंह की अध्यक्षता में तहसील पूरनपुर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। तहसील समाधान दिवस में कुल 44 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये। उन्होंने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण करें, अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौका मुआइना अवश्य करें और शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड़ करें। राजस्व सम्बन्धी मामलों में जहां पर पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो वहां पुलिस को साथ लेकर मौके पर निस्तारण कराया जाये। तहसील समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल, जिला पूर्ति अधिकारी, खण्ड विकास पूरनपुर, तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।