कैसे होगी कावड़ यात्रा, जब रास्ता बना तालाब
16 जुलाई 2019
राजेश गुप्ता (संवाददाता)
अमरिया । श्रावण माह शुरू होने को है और इस माह में पूरे भारत के लोग गंगाजल को लेने के लिए कावड़ यात्रा करते हैं उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपने आदेश में कावड़ यात्रियों को हर सुविधा दिलाने का फरमान जारी कर दिया है मगर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की वजह से कांवड़ियों को एक समस्या से अभी भी जूझना बाकी है क्योंकि हरिद्वार नेशनल हाईवे पर जगह-जगह तालाब बन गया है। हम हरिद्वार नेशनल हाईवे पर बने तालाब की बात कर रहे हैं जो क्षेत्रवासियों की एक बड़ी समस्या बन गया है क्योंकि इसी हाईवे पर से लाखों की संख्या में कांवड़िए गुजरने वाले हैं लेकिन स्थानीय रहवासियों द्वारा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बार-बार सुचना देने के बाद भी इस संबंध में कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
आज क्षेत्रवासियों की शिकायत पर जनप्रतिनिधि और ब्लॉक प्रमुख अमरिया श्याम सिंह ने हाईवे पर बने तालाब का निरीक्षण किया और इस संबंध में उपजिलाधिकारी अमरिया राम दास से शीघ्र ही समस्या का निराकरण करने को कहा। मीडिया के द्वारा उक्त प्रकरण पर उपजिलाधिकारी अमरिया रामदास से जानकारी ली गई तो उन्होंने मीडिया को बताया है कि उन्होंने कई बार पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को पत्र भेजकर समस्या के निराकरण हेतु लिखा है लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है तथा उन्होंने बताया आगे वह अपनी तरफ से नेशनल हाईवे पर वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था करेंगे जिससे कांवरियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।