इन्हरव्हिल क्लब की बैठक सम्पन्न
16 जुलाई 2019
रमेश यादव (संवाददाता)
दुद्धी। इनरव्हील क्लब दुद्धी में नए सत्र के शुभारंभ के अवसर पर पद ग्रहण समारोह का आयोजन माधवी जायसवाल के निवास स्थान पर किया गया। समारोह में गत वर्ष की अध्यक्षा मनोरमा जायसवाल को कालर पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में चालू सत्र के कार्यक्रम के बारे में चर्चा भी हुई तथा उपस्थित अन्य महिलाओं को इन्हरव्हिल से अवगत कराया गया। सभा मे सिकरेट्री लीना जायसवाल, आईएसओ नीलकमल, कोषाध्यक्ष चिंता गुप्ता, एडिटर अमिता, राखी जायसवाल, मनोरमा, अनुपमा, कृष्णा गुप्ता, कुसुम, नेहा गुप्ता,नेहा जायसवाल,लता,सहित आदि लोग उपस्थित रहे।