रेलगाड़ी से कटकर युवक की मौत
16 जुलाई 2019
रमेश तांडव (संवाददाता)
दुद्धी।क्षेत्र के रेलवे गेट 63 और रेलवे स्टेशन के बीच साई मुहल्ले में एक युवक ट्रेन के चपेट में आ गया जिसे उसका धड़ अलग हो गया। जिससे युवक की मौत हो गई। अगल बगल के रहवासियों ने देखते ही इसकी सूचना रेलवे स्टेशन व कोतवाली पुलिस को दिया। जिसे मौके पर कोतवाली पुलिस पहुँच कर युवक के बारे में जानकारियां करने में जुटे हुए है।