मटकुट्टा रेलवे फाटक के कर्मचारियों को दिया 17 लीटर का आरो प्यूरीफायर
13 जुलाई 2019
संतोष शर्मा (संवाददाता)
पीडीडीयु नगर । ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के द्वारा शनिवार को क्षेत्र के मटकुट्टा रेलवे फाटक के कर्मचारियों को 17 लीटर का आरो प्यूरीफायर दिया गया।
इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी राजकुमार सिंह ने कहा कि बारिश के दिनों में पीने के पानी में गंदगी की मात्रा बढ़ जाती है। जिससे तरह-तरह की बीमारियां फैलती हैं इसी को लेकर यूनियन के कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए जहां पर भी शुद्ध पेयजल व अन्य किसी सामान की जरूरत है।उसे यूनियन की तरफ से सहयोग किया जा रहा है।कहा कि इससे बारिश के दिनों में शुद्ध पानी के लिए गेट के कर्मचारियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा स्वास्थ्य सबसे बड़ी संपत्ति है इसका हम सब को खुद ही ध्यान रखना चाहिए। आरो प्यूरीफायर पाकर गेट मैंने भी प्रसन्नता जाहिर की।
इस दौरान बालकराम, नवलेश कुमार, सीबी राय, पीएन एम, संजय मिश्रा, अश्वनी सिंह, आरआर मिश्रा, राजन यादव, बम बम यादव आदि लोग शामिल थे।