ऑटो पलटने से बालक गम्भीर रूप से घायल
13 जुलाई 2019
अरविंद कुमार (संवाददाता)
मारकुंडी । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मीनाबाजार शनिवार साय 5:30 के लगभग ऑटो पलटने से सवार एक बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया । मौके पर पहुची 108 एम्बुलेंस ने घायल बालक को जिला चिकित्सालय ले गयी ।
मिली जानकारी के अनुसार मकरीबारी से ऑटो मारकुंडी जा रही थी जिसमें एक चालक समेत एक सवारी बैठी थी जो मीनाबाजार में अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें सवार छोटू 12 वर्ष पुत्र रामसुरत यादव निवासी मारकुंडी गम्भीर रूप से घायल हो गया ।स्थानीय लोगों ने पलटी टेम्पो को सीधा कर चालक बालक को निकाल कर तत्काल 108 एम्बुलेंस को सुचित कर दिया । मौके पर पहुची एम्बुलेंस घायल बालक को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले गयी ।