सोलर लाइट की बैटरी व पैनल चोरी
13 जुलाई 2019
कुलदीप सिंह यादव (संवाददाता)
कमालपुर । धीना थाना के पांडेयपुर गांव स्थित किसान अयोध्या इंटर कालेज के परिसर में लगा सौर ऊर्जा की सोलर लाइट की बैटरी व पैनल को चोरो ने शुक्रवार की रात्रि में चुरा लिया ।विद्यालय के प्रबंधक ने इस घटना की सूचना धीना पुलिस को दे दी है।उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी यहां चोरो ने सोलर लाइट की बैटरी व पैनल चुरा लिया।अबकी बार यह दूरी घटना है।