चोरी की दो बाइकों के साथ वाहन चोर गिरफ्तार
13 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– कस्बा चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने वाहन चोर को दबोचा
– रॉबर्ट्सगंज चौकी क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग से चौकी प्रभारी ने किया अभियुक्त को गिरफ्तार
– वाहन चोर की निशानदेही पर दो बाइक भी बरामद
– हीरो की दो पैशन प्रो बाइक जिनका नंबर UP64 U 4618, UP64 Q 0952 है बरामद
– गिरफ्तार अभियुक्त आनन्द पाण्डेय पुत्र विश्वनाथ नि0 अधवार-रॉबर्ट्सगंज को धारा 379 के तहत भेजा गया जेल