महिला सुरक्षा के प्रति जनचौपाल के माध्यम से पुलिस ने किया महिलाओं को जागरूक
11 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । आज पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल के निर्देशन में महिला/बालिकाओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारी द्वारा 19 स्कूल/स्थानों ग्राम शिवद्वार घोरावल, ग्राम-कोढौता, शाहगंज, ग्राम इमलीपुर, करमा, ग्राम बभनगांवा, पन्नूगंज, ग्राम पड़री रायपुर, ग्राम दरमा, रामपुर बरकोनिया, ग्राम सुअरसोत, माॅची, गुरुद्वारा इण्टर कालेज चोपन, ओबरा इण्टर कालेज ओबरा, ग्राम निगाई कोन, उच्च प्राथमिक विद्यालय जुगैल, प्राथमिक विद्यालय डुमरडीहा दुद्धी, प्राथमिक विद्यालय, सुखडा वि0गंज, ग्राम डुमहर बभनी, ग्राम जरहा चैराह बीजपुर, ग्राम बराईडाड़ म्योरपुर, ग्राम लभरी पिपरी, जी0आई0सी0 अनपरा, डीएवी स्कूल बीना शक्तिनगर पर जन-चैपाल लगाकर उनको डायल-100/181/1090/1098 आदि के सम्बन्ध मे जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा पम्पलेट आदि वितरण किया गया।