महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर रैली निकाल जागरूक किया
10 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । डीजीपी के आदेश पर प्रदेश भर में मनाये जा रहे महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण माह के अंतर्गत आज रॉबर्ट्सगंज नगर में एक रैली निकाली गई, जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया कि वे नारियों के प्रति अपने रुख में बदलाव लायें और पुरुष प्रधान समाज की मानसिकता से बाहर आकर नारियों को सम्मन दें।
एंटी रोमियो टीम की प्रभारी महिला उपनिरीक्षक शिवानी मिश्रा ने कहा कि महिलाएँ तभी सशक्त होगी जब पुरुष जागरूक होकर उन्हें उनका हक देंगे। आदर्श इंटर कॉलेज में विद्यालय की सैकड़ों छात्राओं को संबोधित करते हुए शिवानी मिश्रा ने कहा कि आज वैश्विक परिदृश्य में पुरुष और महिलाएँ कंधे से कंधा मिला कर देश और समाज की तरक्की की इबारत लिख रहीं हैं, ऐसे में भारतीय समाज में भी इसी मानसिकता और सोच की जरूरत महसूस की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी हमारा समाज उन्हीं दकियानूसी परंपराओं में जी रहा है जहां महिला को उत्पीडऩ की वस्तु समझा जाता रहा है। उन्होंने कहा कि पुरुषों को चाहिये कि वे नारियों को पूरा सम्मान दें, बेटियों को समुचित शिक्षा दिलायें और बेटा-बेटी में फर्क करना छोड़ें, तभी एक सभ्य समाज का निर्माण हो सकता है।