पहली बरसात ने नगर पंचायत के दावों की खोली पोल
10 जुलाई 2019
अंशु खत्री/दिलीप श्रीवास्तव(संवाददाता)

चुर्क । पहली बारिश ने ही चुर्क नगर पंचायत के स्वच्छ भारत अभियान की पोल खुल गयी। चुर्क नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 और 5 में अधूरी नाली के कारण लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी घुस रहा है। लोगों का कहना है कि कहीं नाली का अधूरा काम कहीं इंटरलॉकिंग का अधूरा काम बारिश के पानी की निकासी सही ढंग से न हो पाने से रहवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जल-जमाव होने से आवागमन करने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें गंदे पानी के बीच से आने-जाने को विवश होना पड़ रहा है। नगर के अधिकांश मार्गों पर नालियों की हालत यह है कि वह पूरी तरह से कूड़ा-कचरे से पटी हुई हैं। इसके कारण हल्की बारिश होने पर भी यहां जलनिकासी बाधित हो जाती है। शनिवार की रात से शुरू हुए लगातार बारिश से अधिकांश वार्ड झील में तब्दील हो गई। इस झील में नाली और सड़कों पर पहले इधर-उधर फैला कूड़ा-कचड़ा तैरता हुआ नजर आ रहा है। वार्ड नंबर 6 में पिंटू दीक्षित के घर की बाउंड्री पानी भरने के कारण गिर गई। जिस पर लोगों ने नगर पंचायत चुर्क की अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार को सूचना दिया। मौके पर अधिशासी अधिकारी पहुंचकर सफाई कर्मी सुपरवाइजर को पूरी जानकारी दी सफाई कर्मी आकर टेंपरेरी नाली बनाकर पानी निकासी करवायी। इस दौरान वार्ड नंबर 6 के सभासद राजा सिंह, पिंटू दीक्षित, किशोरी, नंदा, लीलावती, तारा, वार्ड नंबर 5 सभासद पति बलवंत गुप्ता, शोभा, लालजी तथा कल्लू आदि नगरवासी मौजूद रहे।