पुलिसकर्मियों और उनके आश्रितों का बना हेल्थ कार्ड
09 जुलाई 2019
उमेश कुमार शर्मा(ब्यूरो)

लखीमपुर खीरी । पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा जनपद में नियुक्त समस्त अधिकारी और कर्मचारियों व उनके आश्रित परिवारीजन के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण आने वाली समस्याओं के निदान एवं शासन द्वारा स्वीकृत स्वस्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने हेतु अभियान चलाकर जनपद के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों का हेल्थ कार्ड बनवाया गया है। जिससे उनके स्वस्थ्य की सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढेगी, शासन द्वारा प्रदत्त उपचार सुविधाओं का लाभ मिलेगा तथा द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में निशुल्क इलाज की सुविधा का लाभ मिल सकेगा। जिससे उपचार हेतु आर्थिक संबल प्राप्त होगा व विभाग के प्रति समर्पण में वृद्धि होगी। हेल्थ कार्ड होने से पुलिसकर्मी व उनके आश्रित परिजनों का इलाज़ शासन द्वारा स्वीकृत चिकित्सालय में करवा सकेगें।