अपडेट : कुएँ की जहरीली गैस ने ली पुत्र की जान, पिता गम्भीर, रेफर
09 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । शाहगंज थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब कुएं में मोनोब्लाक निकालने उतरे पिता की कुएं से निकल रही जहरीली गैस से दम घुटने लगा। पिता की हालत को देखकर बेटा भी कुएं में उतर गया लेकिन दोनों ही जहरीली गैस की चपेट में आ गए। आनन-फानन में परिजनों ने डॉयल 100 और 108 नं0 एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुला लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुँची डॉयल100 और एम्बुलेंसकर्मियों ने स्थानीय नागरिकों की सहायता से दोनों को कुएँ से बाहर निकाल जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने परीक्षण कर पुत्र आदर्श (25वर्ष) पुत्र सुरेश नि0 चौकड़ी को मृत घोषित कर दिया जबकि पिता सुरेश (55वर्ष) पुत्र स्व0 पारसनाथ की गंभीर हालत देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। आदर्श के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जिला अस्पताल के इमरजेंसी में नियुक्त डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद में बताया कि शाहगंज क्षेत्र से दो व्यक्तियों को जिला अस्पताल में लाया गया था। बताया गया है कि दोनों पिता-पुत्र हैं और दोनों किसी सस्पेक्टेड गैस की चपेट में आ गए थे। आदर्श को मृत घोषित कर दिया गया है जबकि सुरेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए “एडवांस लाइफ स्पोर्ट एम्बुलेन्स सेवा” द्वारा वाराणसी के लिए रेफर किया गया है।