एसडीओ को ज्ञापन सौंप विहिप कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती पर जताया रोष
6 जुलाई 2019
अमित कुमार मिश्रा /शोभित अवस्थी (संवाददाता)
बीसलपुर । आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हो रही बिजली कटौती से क्षुब्ध होकर बिजली विभाग के एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आये दिन बिजली कटौती हो रही है जिससे नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। पहले बिजली कटौती का शेड्यूल था लेकिन अब किसी सूचना बगैर ही कटौती की जा रही है।जिसके कारण गर्मी से हाल बेहाल हो जाता है। उन्होंने माँग करते हुए कहा कि बिजली कटौती के शेड्यूल तैयार किया जाए, जिससे बिजली उपभोक्ताओं को दिक्कत न हो। इस दौरान नगर अध्यक्ष रवि सक्सेना, पीयूष मिश्रा, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिमान शर्मा, अभिषेक पाठक, कार्तिक शुक्ला, किशन शर्मा, बजरंग दल सहसंयोजक शुभम दुबे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।