डीएम और एसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी जनता की समस्याएँ
6 जुलाई 2019
दीनदयाल शास्त्री (ब्यूरो)
पीलीभीत । जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर द्वारा थाना गजरौला में थाना समाधान दिवस आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता की समस्याओं को गम्भीरता से सुना गया। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुये कहा कि विभिन्न मामलों के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाये। कुछ मामलों में टीमें गठित कर मौके पर जाकर तत्काल निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।