दिव्यांगजन शादी अनुदान के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
05 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय से संचालित योजनाओं में शादी विवाह पुस्कार/अनुदान योजना में जो दिव्यांगजन वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं वित्तीय वर्ष 2019-20 (01अप्रैल 2018 से 31मार्च 2020 तक) शादी किये हो तो दम्पति में पति के दिव्यांग होने की दशा में रूपये 15 हजार, पत्नी के दिव्यांग होने की दशा में रूपये 20 हजार व दम्पति में पति-पत्नी दोनो के दिव्यांग होने की दशा में रूपये 35 हजार अनुदान/पुरस्कार देने की योजना है। इस योजना हेतु शादी विवाह का रजिस्ट्रेशन/पंजीकृत कराया जाना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि जो दिव्यांगजन वित्तीय वर्ष 2018-19 व वर्ष 2019-20 ( 01अप्रैल 2019 से 31मार्च 2020 तक) में शादी किये हो वो आनलाइन आवेदन वेबसाइट http://upsdc.gov.in पर कराकर हार्डकापी जिला दिवयांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा कर लाभ प्राप्त कर सकते है। आनलाइन आवेदन हेतु नवीन संयुक्त फोटो, विवाह प्रमाण-पत्र, शादी-विवाह रजिस्ट्रेशन, आय, जाति, पति-पत्नी की आयु प्रमाण-पत्र, पति-पत्नी का संयुक्त खाता, पति-पत्नी का आधार, निवास, इत्यादी आवश्यक है।