नियमानुसार डाटा फीडिंग के लिए कराएँ मैन पावर की व्यवस्था : एडीएम
04 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । प्रयोक्ता प्रभार के खाते में जमा धनराशि का सदुपयोग नियमानुसार किया जाय। प्रयोक्ता प्रभार की रकम से सार्थक कार्यों को करने हेतु प्रयोक्ता प्रभार समिति से अनुमोदन प्राप्त किया जाय और तहसीलों के मानक के जरूरत के कार्यों को सुगम बनाया जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने डाटा फीडिंग के सम्बन्ध में मैन पावर की व्यवस्था के लिए प्रयोक्ता प्रभार समिति की अध्यक्षता करते हुए दियें। बैठक में प्रयोक्ता प्रभार के बारे में अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने विस्तार से जानकारी दी और नियमानुसार डाटा फीडिंग के लिए मैन पावर की व्यवस्था कराने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें। इस बैठक में जिलाधिकारी के अलावा अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।