थाना प्रभारी ने महिलाओं के साथ किया जनचौपाल में महिला सुरक्षा पर चर्चा
04 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी गाँव के प्राथमिक विद्यालय में महिला सुरक्षा को लेकर एक जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें सदर थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने वहाँ उपस्थित महिलाओं और युवतियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस उनके साथ है। वह किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर डॉयल 100/ 1090 के अलावा सीधे थानाध्यक्ष को फोन कर सकती है। उनकी तत्काल मदद की जाएगी और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं महिला एसआई शिवानी मिश्रा ने कहा कि शिक्षा व जानकारी के बिना भी जीवन अधूरा है। इसलिए जहाँ हमें शिक्षित होना जरूरी है वहीं जागरूकता भी बहुत जरूरी है। शिवानी मिश्रा ने कहा कि हमें बैर विरोध के चलते गलत सूचना भी नहीं देनी चाहिए। यदि सूचना गलत दी जाती है तो उसके विरूद्ध भी कार्यवाही हो सकती है।