किसान सम्मान निधि की राशि को पाने के लिए किसान लगा रहे हैं कृषि भवन के चक्कर
03 जुलाई 2019
राजेश गुप्ता (संवाददाता)

पीलीभीत । मोदी सरकार ने जहां किसानों का सम्मान करते हुए उनके लिए किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया है जिसके अंतर्गत किसानों के खातों में ₹6000 प्रति वर्ष सरकार के द्वारा पहुंचाया जाएगा मगर कृषि विभाग के लापरवाह कर्मचारियों की वजह से जिला पीलीभीत के किसान परेशान दिखाई दे रहे हैं। जी हां जिला पीलीभीत के कृषि भवन में रोजाना किसानों की भीड़ देखने को मिल रही है जिला पीलीभीत के दूरदराज से किसान अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए कृषि भवन आ रहे हैं मगर किसानों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है। आज जनपद न्यूज़ लाइव की टीम द्वारा किसानों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वह कई दिन से लगातार कृषि भवन के चक्कर काट रहे हैं मगर हमारे खातों में पैसा नहीं आ रहा है मीडिया ने जब कारण जानना चाहा तब उन्होंने संवाददाता को बताया की कृषि भवन के कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर उन्हें हर बार नेट प्रॉब्लम या कंप्यूटर सर्वर में प्रॉब्लम की बात बता कर टहला देते हैं।
उक्त प्रकरण पर जब कृषि अधिकारी से बात करने के लिए मीडिया टीम उनके ऑफिस में पहुंची तो कृषि अधिकारी अपने ऑफिस में नहीं मिले।