शिविर में पात्र 55 दिव्यांगों का सहायक उपकरण के लिए हुए पंजीकरण
03 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । विकास खण्ड परिसर चोपन में दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण, कृत्रिम अंग, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल हेतु कुल 55 लोगों का पंजीकरण किया गया। उक्त शिविर में ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी इत्यादि हेतु कुल 55 उपकरण व 19 मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल हेतु व्यक्तियों को पात्र पाते हुए वितरण हेतु पंजीकृत किया गया। उक्त जानकारी दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ऋतुराज सिंह ने आयोजित शिविर में दिया। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड दुद्धी, 8 जुलाई को विकास खण्ड परिसर म्योरपुर में 11 जुलाई को विकास खण्ड परिसर बभनी, 15 जुलाई को विकास खण्ड परिसर चतरा, 17 जुलाई को विकास खण्ड परिसर नगवाँ और 19 जुलाई को विकास खण्ड परिसर घोरावल मे शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसमें दिव्यांगजनो को उपकरण हेतु पंजीकरण यथा आवश्यक मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल हेतु पंजीकरण किया जायेगा साथ ही योजनाओं के विषय में जानकारी भी दी जायेगी। शिविर में अधिक संख्या में दिव्यांगजनो के प्रतिभाग करने हेतु अनुरोध किया गया। इस मौके पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ऋतुराज सिंह के अलावा कार्यालय कार्मिक मो0 तलहा, श्यामल गांगुली, विनय कुमार शर्मा, दिव्यागजन आदि मौजूद रहे।