ब्लड बैंक में रक्तदाताओं को नहीं मिलता रिफ्रेशमेंट और शुद्ध पानी
03 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
– ब्लड बैंक के कर्मचारी ने नहीं दिया रक्तदाता को रिफ्रेशमेंट
– कर्मचारी ने रक्तदाता को बोला – बाहर जाकर कुछ पी लीजिएगा
सोनभद्र । जिला संयुक्त चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आज रक्तदान करने के बाद कई रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट नहीं मिला साथ ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से एक बूंद पानी के लिए रक्तदाताओं के हलक पहले से ही सूख रहे थे। उस पर से रिफ्रेशमेंट के नाम पर दिया जाने वाला मैंगो ड्रिंक भी नहीं मिलने से वे निराश दिखे। हालांकि ब्लड बैंक में रिफ्रेशमेंट के नाम पर बाकायदा बजट जारी किया जाता है।

रक्तदान करने के बाद वहां से रवाना हो रहे शेष नाथ पटेल ने बताया कि रिफ्रेशमेंट के नाम पर कुछ भी नहीं मिला है और ब्लड बैंक स्टॉफ द्वारा कहा गया कि बाहर जाकर कुछ पी लीजिएगा।
जब इस प्रकरण की शिकायत मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ0 पी0बी0गौतम से की गई तो वो तुरन्त ब्लड बैंक पहुँच ब्लड बैंक स्टॉफ को फटकार लगाते हुए आगे से सभी रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट देने का आदेश दिया साथ ही ब्लड बैंक में जल्द ही एक आर0ओ0 लगवाने का आश्वासन दिया।