नवागत थाना प्रभारी ने छात्राओं को बताया आपात स्थिति से निपटने का गुर
02 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । पुलिस द्वारा बढ़ते महिला अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से छात्राओं को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों के तहत आने वाली शैक्षणिक संस्थाओं में पहुंचकर कार्यक्रम कर रही है। इसी क्रम में आज महिला संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने के लिए नवागत थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने महिला एसआई शिवानी मिश्रा व अन्य पुलिसकर्मियों से साथ नगर के प्रकाश जीनियस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में छत्राओं से मुखतिब हुए। जिसमें महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को रोकने के लिए नवागत कोतवाल ने छात्राओं को मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान छात्राओं को नवागत सदर थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा और महिला एसआई शिवानी मिश्रा ने महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन और निर्भया मोबाइल के नंबर देकर जागरूक किया साथ ही उन्हें आपात स्थितियों में खुद की सुरक्षा कैसे की जा सकती है, इसके संबंध में भी जानकारी देकर जागरूक किया।
इस दौरान छात्राओं ने भी पुलिस अधिकारियों से पुलिस किस तरह से मदद पहुंचाती है, किस तरह के अपराधों में और क्या कार्रवाई होती है, जिसके संबंध में सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। इसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लेकर सुरक्षा के टिप्स जाने। इस दौरान का0 पूजा, का0 सरिता कुमारी व का0 प्रमोद मौजूद रहे।