पेड़ लगाकर किया गया वन महोत्सव 2019 का शुभारम्भ
01 जुलाई 2019
राजेश गुप्ता (संवाददाता)
अमरिया । बरसात शुरू हो चुकी है और क्षेत्र वृक्ष विहीन हो रहा है। सरकार के द्वारा पेड़ लगाने के आदेश भी वन विभाग को दे दिए गए हैं। आज इसी आदेश के क्रम में हर गांव को हरा-भरा करने के लिए वन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ वन विभाग की पूरी टीम के द्वारा समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से वन महोत्सव 2019 वृक्षारोपण महाकुंभ जागरूकता अभियान विकास खंड अमरिया क्षेत्र के ग्राम करगैना करगैनी में कार्यक्रम कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख श्याम सिंह ने अपने समर्थकों के साथ में सहभागिता की तथा स्वयं गड्ढा खोदकर और पेड़ लगा कर समाज को संदेश दिया है कि संसार के हर व्यक्ति को अपने घर आंगन और खेत में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। जिससे पूरी दुनिया हरी भरी हो जाए क्योंकि जब पूरी पृथ्वी हरी भरी होगी तभी यह पर्यावरण पूरी तरह से शुद्ध हो पाएगा और हमें प्रकृति का पूरा आनंद भी मिलेगा। वन विभाग की तरफ से पूरे गांव में लगभग 100 पेड़ लगाए गए हैं।वन विभाग के द्वारा चलाए गए इस अभियान में वन विभाग से डीएफओ संजीव कुमार के साथ उनकी टीम के अलावा अमरिया ब्लॉक प्रमुख श्याम सिंह तथा भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह राठौर,भाजपा कार्यकर्ता पप्पू वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।