तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बालिका गंभीर रूप से घायल
01 जुलाई 2019
अमित कुमार मिश्रा /शोभित अवस्थी (संवाददाता)

बीसलपुर । स्थानीय थाना बीसलपुर क्षेत्र के गांव महमदपुर में प्रतिज्ञा देवी पुत्री गंगाराम निवासी केसवपुर थाना बड़खेरा निवासी अपनी रिश्तेदारी में आई थी। आज किसी काम से घर निकली ही थी कि सड़क पर पीछे से आ रही मोटर साइकिल सवार ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। जिससे प्रतिज्ञा बुरी तरह घायल हो गयी। उसके रिश्तेदारों ने उसे बीसलपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उपचार दौरान गंभीर हालात देखते हुए जिला अस्पताल कंव लिए रेफर कर दिया।