एस प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चैरी गांव में गुरुवार को सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।मिली जानकारी के मुताबिक चैरी गांव निवासी सीताराम (34) पुत्र रामसुंदर मंगलवार की रात अपने दोस्तों के साथ बंधी में मछली मारने गया था जहां से वापस आते समय किसी विषैले सर्प ने पैर में डस लिया घर पहुंचते ही युवक अचेत हो गया। घटना की जानकारी होते ही परिजन अस्पताल न ले जाकर झाड़ फूंक कराने लगे लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने पर गुरुवार की भोर में सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख युवक को अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया लेकिन परिजन युवक को घर ले आए जहां गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे युवक की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।