कृपा शंकर पांडेय (संवाददाता)
ओबरा । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के बाद वर्ष 2018 से अब तक में कुल 87 नगर निकायों जिसमें 83 नगर पंचायत, 3 नगर पालिका परिषद, और 1 नगर निगम का गठन किया गया है इन सबके अतिरिक्त कुल 8 नगरीय निकायों जिसमें 36 नगर पंचायत, 22 नगर पालिका परिषद और 8 नगर निगम का सीमा विस्तार किया गया है इस आधार पर वर्तमान समय में कुल 153 नगर निकायों के सीमाओं में परिवर्तन हुआ है वहीं एसडीएम द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के लिए विस्तारित क्षेत्र ओबरा में पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों की संख्या के अवधारण के संबंध में नगर पंचायत को एक पत्र जारी करते हुए आदेश पारित किया है कि 15 जुलाई तक निर्धारित समय सीमा के अंदर पिछड़ी जातियों के अवधारण की कार्यवाही पूरी करें वही पिछड़े वर्गों के इस सर्वे से संबंधित सभी दस्तावेज को नगरीय निकाय कार्यालय में 10 वर्ष तक सुरक्षित रखा जाएगा ।