अंशु खत्री/दिलीप श्रीवास्तव (संवाददाता)
चुर्क । राबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत चुर्क पुलिस चौकी क्षेत्र के सोन पंप कैनाल में नहाने समय तीन दोस्त डूबने लगे । तीनों को डूबते देख बाहर खड़े साथियों में हड़कम्प मच गया । जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 को दी । सिपाहियों ने दो युवकों को बाहर निकाला, लेकिन एक के गहरे पानी में चले जाने के कारण उसका पता नहीं चल सका। बचाए गए दो युवकों में से एक की अस्पताल पहुंचते मौत हो गई। जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज चल रहा है। इधर लापता युवक का घण्टों बाद गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया गया । इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, घटना की सूचना के बाद एसडीएम समेत एडिशनल एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली ।
जानकारी के मुताबिक सोन पंप कैनाल में सोमवार दोपहर पांच युवक नहाने गए थे। नहाने के दौरान अभिषेक डूबने लगा। उसे डूबता देख परमहंस और शशांक बचाने पहुंचे तो वे दोनों भी डूबने लगे। तीनों युवकों को डूबता देख किनारे मौजूद बाकी दोस्तो ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 को दी । जिसके बाद डायल 112 के सिपाहियों ने जान पर खेल कर दो युवकों को बाहर निकाला । कैनाल से बाहर निकाले गए परमहंस और शशांक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने शशांक को मृत घोषित कर दिया जबकि परमहंस का इलाज जारी है।
उधर गहरे पानी में चले गए अभिषेक की तलाश के लिए पुलिस ने गोताखोर लगाया, काफी मशक्कत के बाद देर शाम गोताखोरों की मदद से अभिषेक का शव भी बरामद कर लिया । दो युवकों की मौत की ख़बर के बाद एसडीएम समेत एडिशनल एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जानकारी हासिल की । इस हादसे के बाद परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।