रमेश यादव (संवाददाता)
दुद्धी । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भिसुर गांव में एक प्रेमिका की बेवफाई में प्रेमी द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गयी। सूचना पर कोतवाली पहुंचे नवागत एसपी डॉ0 यशवीर सिंह ने घटनाक्रम की जानकारी ली। घटना के बाबत लड़की के पिता ने 26 जून की शाम कोतवाली पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि 24 जून से मेरी लड़की को पड़ोस के लड़का बहला फुसलाकर भगा ले गया। अभी तक उसका पता नही चल सका। सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस ने सोमवार की शाम लड़की की रक्त रंजीत लाश गोहड़ा के राजा चंडोल पहाड़ी से बरामद कर लिया और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। इस बाबत एसपी श्री सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि लड़की की हत्या प्रेम प्रसंग में प्रेमी द्वारा प्रेमिका का दूसरे के साथ अफेयर होने के शक में की गयी है। हत्यारोपी प्रेमी कस्टडी में है, उसके हत्या में प्रयुक्त कैंची भी बरामद कर ली गयी है।अग्रिम कार्यवाही के लिए संबंधितों को निर्देश दिए गए हैं। घटनास्थल का मुआयना एएसपी विजयशंकर मिश्रा ने सीओ आशीष मिश्रा व कोतवाल राघवेंद्र सिंह के साथ की।