संजय केसरी / अर्जुन मौर्या (संवाददाता)
डाला। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त एक टैक्टर को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रविवार को देर रात्रि लगभग 1:30 बजे वैष्णो मंदिर के पीछे सोन नदी में अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर बालू लदा हुआ पकड़ा गया जिसमे खनन कर्ता संतोष यादव पुत्र पुरुषोत्तम यादव निवासी सेक्टर 8 गैस गोदाम रोड ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र एवं चालक मौके से फरार हो गए अवैध खनन में पकड़े गए ट्रैक्टर को वन विभाग की सुपुर्दगी में आवश्यक कार्रवाई हेतु दिया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त ट्रैक्टर को 1 माह पूर्व दिनांक 26 मई 2022 को खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन में सीज किया गया था। फिलहाल पुलिस फरार हुए अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई हैं।