राहुल शुक्ला (संवाददाता)
० ट्रैक्टर की मरम्मत करते हुआ हादसा
खुटार (शाहजहांपुर) । जनपद लखीमपुर के गांव पड़सर में रहने वाले 45 वर्षीय इसरायल पुत्र रहफू खां की तिकुनिया पूरनपुर मार्ग पर गाड़ियों के सेल्फ मैकेनिक की दुकान है। रविवार को सेल्फ मिस्त्री इसरायल अपनी दुकान पर एक ट्रैक्टर की सेल्फ को खोलकर मरम्मत कर रहे थे। सही करने के बाद ट्रैक्टर में फिट करके उसे चेक करने के लिए ट्रैक्टर स्टार्ट किया। ट्रैक्टर पहले से ही गियर में होने के कारण ट्रैक्टर आगे बढ़ गया। इसरायल उसके पिछले पहिए के नीचे दब गये और ट्रेक्टर उसे कुचलता हुआ आगे दुकान में टकराकर रुक गया।हादसा होते देख आसपास के दुकानदार दौड़कर मौके पर पहुंचे। और मिस्त्री को खुटार सरकारी अस्पताल पर लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे एक चौदह साल का पुत्र , दो पुत्रियों तथा पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया है।