संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)
राजगढ़। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने का आरोपी को गिरफ्तार किया गया।दिनांक -16.06.2022,को थाना मड़िहान क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।थाना मड़िहान पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में आज दिनांकः 25.06.2022,को उ0नि0 राम निवास सिंह चौकी प्रभारी पटेहरा मय हमराह कां0 संतोष कुमार पटेल, कां0 सतेन्द्र कुमार व म0कां0 खूशबू यादव द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त दीपक तिवारी निवासी मड़फा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को राजगढ़ तिराहा मड़िहान के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया तथा अपहृता को पूर्व में बरामद किया जा चुका है।