संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)मिर्जापुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव सिंघल ने शनिवार को दोपहर बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान पाच कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।वही आदेश के बावजूद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खटखरीया में कार्यभार ग्रहण न करने पर डॉ.अजीत केसरवानी को कड़ी फटकार लगाई। सीएमओ ने उन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिए।कहां की सोमवार से वे तैनाती स्थल पर नहीं मिले तो कठोर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेज दिया जाएगा।वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ के अनुपस्थित पाच कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश देने के साथ ही एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राजगढ़ क्षेत्र में खुले हुवे अवैध रुप से क्लीनिक झोलाछाप डॉक्टरों एवं अवैध रूप से खुले हुए पैथोलॉजी पर कार्यवाही करे।