जनपद न्यूज ब्यूरो
मिर्ज़ापुर। मिर्ज़ापुर मुकेश मिश्रा हत्याकांड मामला पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने एक साथ 11 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित।अब तक इस मामले में 12 पुलिसकर्मियों का हो चुका है निलंबन।
– छह माह पूर्व मृतक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस कार्यवाही में हुई थी लापरवाही।
-SP ने आज दो पूर्व चौकी इंचार्ज डंकिनगंज सहित कोतवाली कटरा में तैनात 6 हेड कांस्टेबल और 3 सिपाही समेत कुल 11 पुलिस कर्मियो को निलंबित किया।
-इससे पूर्व मामले में विवेचना कर रहे दरोगा को किया जा चुका है निलंबित।
-कोतवाली कटरा के दुर्गा बाजार में 20 जून 2022 को मुकेश मिश्रा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी।इस मामले में अब तक नामजद 9 आरोपियों में से 7 को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।